Trump Tarrif on India: ट्रंप बीते कई दिनों से अपनी नीतियों के कारण <br />दुनियाभर में चर्चा के केंद्र में रहे हैं... (Trump Tarrif News) अब ट्रंप <br />ने भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है यानि भारत पर अमेरिका <br />ने कुल 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है... अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के इस <br />फैसले से ना सिर्फ भारत और अमेरिका के रिश्तों में खटास आई है... (India US <br />Relation) बल्कि ट्रंप ने अपनी ही मुश्किलें बढ़ा दी है... ट्रंप की <br />नीतियों की भारत समेत दुनियाभर में तो आलोचना हो ही रही है... वहीं ट्रंप <br />के टैरिफ वॉर (Trump Tarrif War) पर वे अपने ही घर में घिर गए हैं. ट्रंप <br />की नीतियों पर अमेरिका में ही सवाल उठने लगे हैं. ना सिर्फ राजनेता बल्कि <br />अमेरिकी मीडिया भी ट्रंप के भारत के प्रति रुख पर सवाल पूछे जा रहे हैं. <br /> <br /> <br /> <br />#trumptarrifonindia #trump50%tarrif #pmmodi #trump #russiaindia <br />#latestnews #putinindiavisit #donaldtrumpnews #trumptariffwar<br /><br />~PR.89~HT.408~ED.104~GR.124~